मौसम में बदलाव जारी है। अप्रैल में जहाँ अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस पास होता था, वहां अभी भी मौसम खुशगवार बना हुआ है और रातें काफी बेहतर गुज़र रही हैं। इसके अलावा हवाओं और बादलों के चलते इस बात का एहसास ही नहीं हो रहा है कि कैसलेंडर मई के महीने में जाने वाला है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकतर क्षत्रों में आज भी बादल छाए रहने की उम्मीद है।
लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक रहने के आसार हैं। बीते दिनों की तुलना में तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है।
यूपी समेत कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, झमाझम बारिश के आसार, मई में मिलेगी भीषण गर्मी से राहत#newsrrack #weatherupdate @IMDWeather https://t.co/PlS98rXvHP
— Newstrack (@newstrackmedia) April 29, 2023
मौसम विभाग ने प्रदेश के 60 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।नोएडा में बादल छाए रहने के साथ यहाँ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री जबकि अधिकतम 38 डिग्री जाने का अनुमान है। वाराणसी में भी दिन के समय हल्के बादल छाए रहने के साथ तापमान में कमी बनी रहेगी।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सख्त गर्मी का भी माहौल है। जबकि इस बीच होने वाली बारिश से कई इलाक़ों में राहत मिलेगी। ख़राब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन दिनों तक यूपी के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज बादल छाए रहने का अनुमान है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बांदा, चित्रकुट, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हमीरपुर, महोबा, झांसी,मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, बहराइच, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज,फिरोजाबाद, ललीतपुर जिलों में बारिश होने की उम्मीद है।