दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में हुई एक चैरिटी नीलामी ने दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया। दुबई में आयोजित इस नीलामी में दुर्लभ और लाइसेंस प्लेट और फोन नंबर की नीलामी की गई। नीलामी से मिलने वाली इस रक़म को फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन कैम्पेन में लगाया जायेगा।
नीलामी में ‘P7’ लाइसेंस वाली प्लेट 14 करोड़ 97 लाख 5 हज़ार 356 डॉलर में बिकी। नीलामी की इस कीमत ने अबतक की सबसे महंगी कार लाइसेंस प्लेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 2008 में अबू धाबी में आयोजित एक नीलामी में, लाइसेंस प्लेट ‘1’ की नीलामी 14 करोड़ 20 लाख डॉलर लगाई गई थी।
#WATCH: ‘P 7’ sets #GuinnessWorldRecord for most expensive number plate; check how much it was sold for#viral #Viralvideo #numberplate #expensive #Dubai #AbuDhabi #auction #cars #carnumberplate #luxurynumberplate #luxury #lifestyle https://t.co/xt1janTbAJ
— Free Press Journal (@fpjindia) April 10, 2023
इस बार की नीलामी में सबसे कामयाब बोली टेलीग्राम ऐप के संस्थापक पावेल वैलेरी विच ने लगाई थी। नीलाम की जाने वाली अन्य प्लेटों में ‘AA19’, ‘071’ और ‘Q22222’ शामिल हैं। नीलामी के ज़रिये प्राप्त होने वाली इस राशि को फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन कैम्पेन में लगाया जायेगा।