आज वर्ल्ड किडनी डे है। वैश्विक स्तर पर किडनी दिवस मनाने का उद्देश्य इस बीमारी के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाना है। आज के दिन किडनी फेल जैसी जानलेवा समस्या से बचने के अलावा इस बीमारी की पहचान और उसके उपचार की जानकारी देने का प्रयास किया जाता है।
इस वर्ष वर्ल्ड किडनी डे आज यानी 09 मार्च को मनाया जा रहा है। विश्व किडनी दिवस मार्च के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। 2006 से हर साल किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए किडनी दिवस मनाया जाता है।
किडनी यानी गुर्दा हमारे शरीर का ख़ास अंग है जिसकी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गुर्दे की बीमारी दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है।
https://twitter.com/KGMUGoonj/status/1633708754024660999
किडनी की समस्या के पीछे असंतुलित खान पान और खराब लाइफस्टाइल है। इंसान के शरीर में खून में अशुद्धियों और विषाक्त पदार्थों के संचय के कारण किडनी पर बुरा असर पड़ता है। इसके नतीजे में किडनी खराब होने लगती है।
किडनी की समस्या का अगर समय पर पता लगा लिया जाए तो इस बीमारी की पहचान करके जल्द ही रोकथाम की जा सकती है।वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर क्रोनिक किडनी डिज़ीज़ (सीकेडी), मधुमेह,हाई ब्लड प्रेशर का स्वस्थ पर प्रभाव के अलावा महिलाओं और बच्चों की सेहत पर केंद्रित है।
किडनी से जुड़ी स्वास्थ्य समस्या का समाधान करने के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी तथा इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन- वर्ल्ड किडनी एलायंस मिलकर विश्व स्तर पर सहयोग कर रहे हैं।