लखनऊ। भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर ने कतिपय परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल सुसाइड नोट आदि न मिलने के कारण आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। हमारे सिरसा संवाददाता ने खबर दी है कि मूल रूप से देवरिया के रहने वाले एयरफोर्स स्टेशन में विंग कमांडर आरके तिवारी ने आज सुसाइड किया। wing commonder
विंग कमांडर तिवारी यहां सिक्योरिटी इंचार्ज थे। इससे पहले वह दिल्ली में तैनात थे। मई माह में वह दिल्ली से ट्रांसफर होकर सिरसा आये थे। आज घटनास्थल देखने पर उनका खुद को गोली मारना प्रतीत होता है। आगे की कार्रवाई जारी है।
सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन में अपनी गाड़ी में मृत पाए गए विंग कमांडर आरके तिवारी के परिजनों ने कहा वह आत्महत्या नहीं कर सकते। उनकी हत्या की गई है। देवरिया जिले के भटनी थानाक्षेत्र के नोनपार गांव के निवासी आरके तिवारी की कल अपने घर पर बात हुई थी।
उनके भतीजे आशुतोष तिवारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे आरके तिवारी के पिता महात्मा तिवारी के मोबाइल फोन पर किसी ने बताया था कि कोई आतंकवादी एयरफोर्स स्टेशन में घुस गया है। उसने तिवारी के वाहन पर हमला किया है। इसलिए यह कहना गलत है कि उन्होंने आत्महत्या की है। वह बुजदिल नहीं थे। जब उन्हें गाड़ी में मृत पड़े आरके तिवारी की तस्वीर दिखाई तो वे चीखने लगे। पिता महात्मा तिवारी ने कहा कि बेटे के आत्महत्या करने की बात झूठी है। हम ऊपर बात करेंगे। wing commonder
# wing commonder