हिमाचल प्रदेश में शनिवार 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। नई सरकार का चुनाव करने के लिए यहां की 68 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसका परिणाम 8 दिसंबर घोषित किया जायेगा।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है। पहले राज्य में कांग्रेस बनाम बीजेपी सीधा मुक़ाबला था लेकिन अब आम आदमी पार्टी के शामिल होने से ये मुक़ाबला त्रिकोणीय हो चूका है। सीट पाने के लिए तीनों ही दलों की तरफ से भरपूर कोशिशें की गई है और अपने अपने वादे जनता तक पहुंचाए गए हैं।
हिमाचल का पिछले साढ़े तीन दशकों का इतिहास कहता है कि हर 5 साल में यहाँ सत्ता बदलने का ट्रेंड रहा है। बीजेपी सत्ता परिवर्तन के इस मिज़ाज को बदलने के मूड में है। कांग्रेस चाहेगी कि ये ट्रेंड बना रहे और इन सबके बीच पंजाब के नतीजों ने आम आदमी पार्टी को भरपूर जोश में भर रखा है और वह वहां पर भी अपना सिक्का जमाना चाहते हैं।
2017 के विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी 48.79 फीसदी वोटों के साथ 44 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि कांग्रेस ने 41.68 फीसदी वोटों के साथ 21 सीटे जीतीं थीं। महज़ सात फीसदी वोटों के अंतर के चलते बीजेपी को कांग्रेस से 23 सीटें ज्यादा मिली थी।