ज्यादा देरतक पानी में रहने पर हमारे हाथों की उंगलियों की त्वचा सिकुड़ जाती है। हम सभी ने अक्सर देखा होगा कि जब भी हम ज्यादा देर तक पानी में रहते है या पानी से सम्बंधित काम करते है तो हमारे हाथों और पैरों की उंगलियां सिकुड़ सी जाती हैं। उसमे सिलवटें जैसी पड़ जाती हैं, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा कि ऐसा आखिर क्यों होता है।
कुछ लोगों का ये मानना है कि ऐसा इसलिये होता है कि देर तक पानी के संपर्क में रहने की वजह से हमारी स्किन की परत में पानी चले जाने की वजह से हमारी उंगलियां सूज जाती हैं और सिकुड़ने लगती हैं, लेकिन वैज्ञानिकों का मत कुछ और ही है। उनकी मानें तो त्वचा के नीचे की रक्त वाहिकाओं में बाधा के कारण हमारे उंगलियों की स्किन सिकुड़ जाती है।
इसका एक फायदा यह होता है कि सिकुड़ी हुई उंगलियों की वजह से किसी भी गीली चीज़ को पकड़ने में आसानी होती है. आप ने एक बात और ग़ौर की होगी कि पैरों की गीली उँगलियों की वजह से हमे बारिश के दौरान चलने में भी आसानी होती है। यानि पानी की वजह से हाथ पैरों की सिकुड़ती उंगलियां के जरिये हमारा शरीर पानी के वातावरण में अपने को ढालने की कोशिश करता है।