लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी। दो बार आने वाले इस भूकंप ने लोगों की नींद उड़ा दी और ज़्यादातर अपने घरों से बहार निकल आये। दहशत का माहौल बन गया। भूकंप के ये झटके रात 1.58 बजे महसूस किए गए और कुछ अंतराल के बाद दोबारा महसूस किये गए। उत्तर भारत में पहला झटका रात 8 बजकर 52 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहाँ छह लोगों की मौत हो गई है।
नेपाल सहित भारत में भूकंप का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आज सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल सीमा वाले इलाक़ों में सुबह 6.27 बजे आने वाले झटकों से लोगों में दहशत है। इस बार भूंकप की तीव्रता 4.3 मापी गई है और इसका केंद्र धरती से 5 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।
भूकंप की दहशत में लोग घरों से बहार आ गए और अपने करीबियों की खैरियत जानने के लिए उनसे संपर्क साधने लगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा दिल्ली एनसीआर के आसपास के जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
भूकंप के तेज झटकों से कांपा उत्तर भारत, दिल्ली से लखनऊ तक हिली धरती, नेपाल था केंद्र#earthquake #DelhiEarthquake #LucknowEarthquake @NavbharatTimes https://t.co/NPXW6vJh8D
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) November 8, 2022
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। उत्तर भारत में पांच घंटे पहले भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इनका समय मंगलवार रात आठ बजकर 52 मिनट नॉट किया गया। लखनऊ सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के जो झटके महसूस किए गए उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 थी। जानकारी के मुताबिक़ नेपाल में यह मंगलवार को 24 घंटे के भीतर तीसरा भूकंप का झटका था।
लखनऊ के अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस बीच कहीं से भी किसी तरह की दुर्घटना की खबर नहीं आई है।