WhatsApp ने लंबे इंतजार के बाद एंड्रॉइड और आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर वीडियो कॉलिंग का फीचर शुरू कर दिया है। यानी यूजर्स अब वॉइस कॉलिंग के साथ वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा। साथ ही, वीडियो कॉल उन्हीं यूजर्स को किया जा सकता है, जिन्होंने अपना वॉट्सऐप इस फीचर के साथ अपडेट कर लिया है।
– वॉट्सऐप के मुताबिक, उसके इस मैसेंजर ऐप के भारत में 16 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं।
– वीडियो कॉलिंग फीचर को भारत के हिसाब से काम करने के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
– यहां पर ज्यादातर एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम आ रही है। लिहाजा, वीडियो कॉलिंग फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा है।
पिछले महीने शुरू हुई थी सर्विस :
– वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर की सर्विस पिछले महीने शुरू की थी।
– सबसे पहले इस फीचर को बीटा (BETA) वर्जन में अपडेट किया गया था, जो कुछ ही मोबाइल पर काम करता था।
– अब इसे आईफोन और एंड्रॉइड के हिसाब से अपडेट किया गया है। इसे विंडोज और बाकी सिस्टम पर भी इस्तेमाल लायक बनाया जा रहा है।