मौसम ने इस सप्ताह अपने मिजाज़ में बदलाव दिखाया है। हालाँकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित अभी भी उत्तर भारत में सूर्यदेव के दर्शन ठंड की शिद्दत से बचाए हुए हैं मगर यहाँ की रातें खासी ठंडी हो चुकी हैं।
पहाड़ी इलाकों की बारिश और बर्फ़बारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक़ पंजाब, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों पर आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, उत्तर भारत में बढ़ेगी शीतलहर! जानें मौसम का हाल #Uttrakhand #JammuKashmir #Weather https://t.co/vUlHyj7Gzp
— AajTak (@aajtak) December 12, 2023
राजधानी शिमला सहितआसपास के इलाक़ों में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज हिमाचल के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। दिसंबर की 16 से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जबकि 17 दिसंबर को फिर से आसमान साफ रहने के पूर्वानुमान मिल रहे हैं।
Temperatures across #Punjab, #Haryana, #Chandigarh–#Delhi, North #Rajasthan and #UttarPradesh ranging from 6 to 10°C in the last 24 hours. Stay safe everyone! pic.twitter.com/bgzoEpsTeF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 12, 2023
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल घाटी में सोमवार देर रात से सुबह तक मौसम खराब रहा। रोहतांग, बारालाचा, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा सहित ऊंची चोटियों में ताजा बर्फबारी ने ठण्ड बढ़ा दी है।
बदले मौसम के कारण घाटी में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम का लुत्फ़ लेने वाले सैलानी इस समय बर्फ़बारी का मज़ा लेने बड़ी संख्या में हिमाचल पहुँच रहे हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पंजाब से दिल्ली तक कोहरे की घनी चादर छाई रह सकती है। ऐसे में देर रात और सुबह में वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।