बीजेपी विधायक ने कहा है कि संविधान को ताक पर रखकर अयोध्या में 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि ‘भगवान राम’ का मंदिर लोग खुद ही बना लेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उस दिन 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा। सुरेन्द्र सिंह का कहना था कि जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहायी गई थी, यदि जरूरत पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा।
न्यूज-18 के अनुसार अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री व योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते यदि राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ तो फिर कभी भी नहीं हो पाएगा। सुरेन्द्र सिंह ने यह बता अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदु परिषद द्वारा 25 नवंबर को धर्मसभा के आयोजन से पहले कही है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार में ही राम मंदिर का निर्माण होगा। बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिहं ने यहांतक कह डाला कि मंदिर निर्माण में अगर सरकार भी आड़े आएगी तो संघ के कहने पर हम लोग बीजेपी के विधायक होते हुए संघ की ही बात मानेंगे।
अयोध्या में 25 नवंबर को राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद की विराट धर्मसभा व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम को लेकर हलचल तेज हो गई है। दूसरी ओर शिव सेना के सांसद संजय राउत ने शुकर्वार को अयोध्या मेंकहा है कि जब हमने मात्र 17 मिनट में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया तो अब मोदी सरकार कानून लाने में देर क्यों कर रही ह? उन्होंने मंदिर बनाने की पार्टी की मांग को दोहराते हुए नारा दिया है कि “पहले मंदिर फिर सरकार”। ज्ञात रहे कि अयोध्या में धारा-114 लगाई जा चुकी है। शनिवार को अयोध्या में स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे। अयोध्या के करीब 50 स्कूलों में सुरक्षाबलों के कैंप लगाए गए हैं