राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और बताया कि अमरीका, ईरान के खिलाफ इजरायल के किसी भी जवाबी कार्रवाई में न तो हिस्सा लेगा और न ही उसका समर्थन करेगा।
ईरान से युद्ध के मामले में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता का कहना है कि अमरीका, ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहता है।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ईरान द्वारा इजरायल पर हमले के एक दिन बाद यूएन नेशनल सिक्युरिटी काउन्सिल के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन पहले भी क्षेत्र में युद्ध नहीं किये जाने की बात कह चुके हैं। राष्ट्रपति बाइडेन के हवाले से उन्होंने बताया कि वह ईरान के साथ युद्ध में उलझना नहीं चाहते हैं।
ईरान से युद्ध पर व्हाइट हाउस का बड़ा बयान, बताया- जंग को लेकर अमेरिका का क्या है इरादा।#Iran#Israel https://t.co/WXX7J9XSc1
— Navjivan (@navjivanindia) April 15, 2024
अमरीकी मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक़ व्हाइट हाउस के अधिकारियों के हवाले से ये भी पता चला है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार रात इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फ़ोन पर बात की।
इस बीच अमरीका का दृष्टिकोण बताते हुए बाइडेन का कहना था कि अमरीका, ईरान के खिलाफ इजरायल के किसी भी जवाबी कार्रवाई में न तो हिस्सा लेगा और न ही उसका समर्थन करेगा।
BREAKING: Biden tells Netanyahu that the U.S. would not take part in an Israeli counter-strike on Iran.@maryaliceparks joins us for more. pic.twitter.com/wtTGHU2YLx
— ABC News Live (@ABCNewsLive) April 14, 2024
दूसरी तरफ जी7 के नेताओं ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने से रोकने का आग्रह किया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा है कि क्षेत्र में तनाव बढ़ने से रोकने के लिए सब कुछ किया जाना चाहिए।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी सोशल मीडिया पर सभी पक्षों को क्षेेत्र में तनाव बढ़ाने से बचने की हिदायत दी है और स्थिरता बहाल करने का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले के जवाब में ईरान ने शनिवार देर रात इजरायल पर एक साथ ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया।