थोर्नटन, कॉलाराडो के थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट सुपरस्टोर में गोलीबारी. अमेरिका के कॉलाराडो के थोर्नटन स्थित वॉलमार्ट में गुरुवार को गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है. आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को न्यूयॉर्क में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें एक आतंकी ने ट्रक से कई लोगों को कुचल दिया था.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें गोलीबारी की खबर मिली है, कई लोगों को गोली भी लगी है. हम लोग स्थिति को काबू में लाने की कोशिश कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि गोलीबारी शाम 6.30 बजे के आस-पास शुरू हुई थी, उस दौरान सुपरस्टोर में काफी भीड़ थी. घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थीं.
बता दें कि लोअर मैनहट्टन में एक व्यक्ति ने ट्रक से कुचल कर कम से कम आठ लोगों की जान ले ली और 11 अन्य को घायल कर दिया था. अमेरिका ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है. व्यक्ति का कनेक्शन ISIS से बताया जा रहा था.
https://www.naqeebnews.com