उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान आज हो रहा है। उपचुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे।
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट सहित रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ है और ये शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इन इलाक़ों में मौसम की ठण्ड का असर अभी मतदान केंद्रों पर देखने को मिला है। यहाँ पारा 10 से 12 डिग्री के बीच होने के कारण अभी मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा है।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से डिंंपल यादव और भाजपा के रघुराज शाक्य के बीच सीढ़ी टक्कर है। जबकि रामपुर विधानसभ सीट पर आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खतौली विधानसभ सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी व सपा-रालोद प्रत्याशी के बीच मुकाबला हो रहा है।
By-Election: कड़ी सुरक्षा के बीच मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में मतदान शुरू#ByElections2022 #Rampur #Mainpuri https://t.co/Sp7slQJ2qT
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 5, 2022
रामपुर विधानसभा सीट पर 388994 मतदाता हैं और यहाँ से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1746895 मतदाता वोट डालेंगे। खतौली में 3.16 लाख मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे।
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की कैटागिरी में रखते हुए पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। यहाँ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा छह जोनल मजिस्ट्रेट और 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।