भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
क्वार्टरफाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को शिकस्त दी। विनेश ने ये गेम 7-5 की बढ़त से जीता। इसके साथ ही विनेश महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं।
यूक्रेन की ओक्साना लिवाच के साथ मुक़ाबले में विनेश पूरे मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंदी पर हावी रहीं और इन्होने यह मुक़ाबला 2-0 की शानदार बढ़त के साथ शुरू किया।
बीच में कई उतार चढ़ाव आए मगर ज़्यादातर विनेश शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना वर्चस्व बनाए रखा और क्वार्टरफाइनल बाउट को 7-5 से अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट अपने तीसरे ओलंपिक पदक से महज़ एक क़दम दूर हैं। आज रात को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश अगर क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को शिकस्त देती हैं तो वह भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का ला सकेंगीं।
पेरिस ओलम्पिक शेड्यूल के मुताबिक़ महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में विनेश का मुक़ाबला पैन अमरीकन गेम्स की वर्तमान चैंपियन, क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा।