पटना। नोटबंदी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से लूट और चोरी के साथ छापेमारी जैसे मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन बिहार के जमुई के एक गांव में बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के लोगों ने बैंक में खाते ही नहीं खुलवाए और उनके डेबिट कार्ड बनकर उनके घर पहुंच गए। यह मामला जमुई के अचम्भो गांव है। Bank Account
बताया जा रहा है कि बीते डेढ महीने में करीब डेढ सौ गांववालों के डेबिट कार्ड बनकर उनके घर पहुंच गए। जबकि सभी गांव वालों के मुताबिक उनमें से किसी ने भी बैंक में अपना खाता नहीं खुलवाया है। यह सभी डेबिट कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के है जोकि एक खास ग्राहक सेवा के माध्यम से खोले गए हैं। वहीं बैंक के शाखा के प्रबंधक कुदंन कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
वहीं अचम्भो गांव के लोग अचानक बनकर आए इन डेबिट कार्ड को लेकर हैरान भी और परेशान भी। नोटबंदी के बाद आ रही खबरों को सुनकर यह लोग डरे हुए उन्हें भी अचानक से आए डेबिट कार्ड को लेकर आशंका हो रही है।
एक ग्रामीण चमेली देवी का कहना है कि अचानक से आए इन डेबिट कार्ड पर उन्हें हैरानी है। दूसरी ओर एक और ग्रामीण शुकदेव यादव का यह कहना है कि नोटबंदी के माहौल में दूसरों के फर्जी खाते खोलकर कालाधन जमा करने की साजिश लग रही है। शुकदेव यादव के इस बात का दूसरे गांववालों ने भी समर्थन किया इस मामले गौर करने वाली बात यह है कि इन फर्जी खातों से लेनदेन भी हो चुके हैं।