लखनऊ. बाबरी मामला में वेदांती ने CBI स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती समेत पांच लोगों ने शनिवार को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद कोर्ट ने सभी को 20-20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। इंदिरानगर के आई. सी. एम. आर. टी. भवन में लगाई गई कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। आरोपी पक्ष के वकील द्वारा कोर्ट में पहले सरेंडर एप्लीकेशन दाखिल की गई थी।
इसके बाद बेल एप्लीकेशन लगाई गई हैं। इस मामले में पूर्व सांसद राम विलास वेदांती, विहिप नेता चम्पत राय, बैकुंठ लाल शर्मा, महंथ नृत्य गोपाल दास महाराज, धर्मदास महाराज और शिवसेना नेता सतीश प्रधान को कोर्ट से नोटिस जारी हुई थी। इसमें सतीश प्रधान को छोड़कर अन्य पांचों ने सरेंडर कर दिया है।
मुल्ज़िम पक्ष के वकील मनीष त्रिपाठी ने बताया कि अस्वस्थ्य होने के कारण सतीश प्रधान हाज़िर नहीं हो सके, वह बुधवार को सरेँडर करेंगे। मामले की अगली तारीख में लाल कृष्ण आडवाणी भी सरेंडर कर सकते हैं।