उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में डाले गए वोटों की मतगड़ना शुरू होने जा रही है। 760 नगर निकायों 14521 पदों पर 83372 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे।
निकाय चुनाव के पिछले सत्र में भाजपा के16 में से 14 महापौर चयनित हुए थे। शेष दो पर बसपा ने जीत हासिल की थी जबकि सपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
प्रदेश में नगर निकाय चुनाव इस बार दो चरण में संपन्न कराया गया इसकी घोषणा 9 अप्रैल को की गई थी। पहले चरण में 4 मई को 37 जिलों में मतदान कराया गया जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 मई को हुआ और 38 जिलों में संपन्न कराया गया।
कौन बनेगा मेयर ?
देखिए
यूपी नगर #निकाय_चुनाव मतगणना परिणाम से जुड़ी हर खबर का पल-पल का अपडेट #DDUP पर
यहाँ देखिए #LIVE : https://t.co/jeWdJHZ6HT#UttarPradesh #NikayChunav #NikayChunav2023 #electionresults2023 #ElectionResults pic.twitter.com/p6qcK0yyNQ— DD Uttar Pradesh(DDUP)डीडी उत्तर प्रदेश(डीडी यूपी) (@DDUttarPradesh) May 13, 2023
दोनों चरणों में तकरीबन 52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला। आज यानी 13 मई को प्रदेश निकाय चुनाव के मतों की गिनती होगी।
इस बार नगर निकाय चुनाव में नगर निगम के चुनाव ईवीएम के माध्यम से जबकि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव मतपत्र के जरिये कराये गए हैं।