लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए नोटबंदी के कारण मरे लोगों के परिजनों दो-दो लाख रुपए देने का फैसला किया। देश में नोटबंदी के बाद सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है। सत्ताधारी दल बीजेपी इस मुद्दे पर वाहवाही बटोरने में लगी है तो विपक्षी भी अपने-अपने हथकड़ों के जरिए वोटबैंक मजबूत करते दिखाई दे रहे है। up government
बुधवार को उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अनोखा ऐलान कर दिया।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नोट बंदी के फलस्वरूप बैंकों एवं एटीएम की लाइन में लगे लोगों की मौत को दुखद बताया है। उन्होंने ऐसे सभी कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को परीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ की रहने वाली रजिया पत्नी अकबर हुसैन के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।