लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुलंदशहर में रोड होल्ड अप के बाद लूट तथा गैंग रेप की सीबीआई जांच कराने को तैयार हैं। राजभवन में सीएम अखिलेश यादव उप लोकायुक्त पद की शपथ के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार बुलंदशहर गैंगरेप कांड में सीबीआई जांच कराने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम इस कांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई भी करा देंगे। इस प्रकरण पर जरा भी राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ हैं। हम पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद को तैयार हैं। पुलिस इस मामले में हर तरह की पड़ताल कर रही है।
अखिलेश ने कहा कि इस मामले में एसी कमरे में बैठकर राजनीति करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता बेकार की बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास विकास का मुद्दा नहीं बचा है। अब यह लोग किसी की भावनाओं से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।हमारी सरकार की पीडि़त परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। हम उनके साथ हर तरह से खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के मामले में ठन-ठन गोपाल भाजपा के नेता एसी कमरे में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा ही नहीं है। हम बुलंदशहर कांड में पीडि़त परिवार को हर कीमत पर न्याय दिलाएंगे। पीडि़त परिवार के साथ सरकार की संवेदनाए हैं।
इस मामले में विपक्षी दल जरा भी राजनीति न करके विवेक से काम लें। अखिलेश ने कहा कि बुलंदशहर की घटना बेहद ही शर्मनाक और दुखद है। गौरतबल है कि दिल्ली-कानपुर हाइवे (एनएच-91) पर लुटेरों ने कार सवार परिवार को निशाना बनाया था। लूटपाट के बाद बदमाश कार में मौजूद महिला और उसकी 11 साल की बेटी को खींचकर खेत की तरफ लेकर गए, जहां उनका गैंगरेप किया।
पीडित परिवार ने कहा था करेंगे आत्महत्या
बुलंदशहर में हुई घटना के बाद पीड़िता के पिता ने कहा था कि अगर उन्हें तीन महीने के अंदर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों को सजा नहीं हुई, तो पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा।
मायावती ने भी साधा था निशाना
बुलंदशहर में हुई घटना पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सपा सरकार में सरकारी व्यवस्था लचर और बदहाल हो गई है। अपराधियों में कानून का कोई डर और खौफ बचा ही नहीं है। माया ने कहा था कि सरकार इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाए और आरोपियों को तीन महीने के अंदर सजा हो।