इलाहाबाद। अब थानेदारों की मनमानी नहीं चलने वाली है। चोरी का मुकदमा हो या लूट का। रिपोर्ट दर्ज न होने पर सीधे यूपी पुलिस को ट्वीट करें और 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज कराएं। इलाहाबाद में होटल व्यावसायी ने स्कूटी चोरी के बाद मुकदमा दर्ज न होने पर आईजी जोन को ट्वीट किया। 24 घंटे के अंदर शाहगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हो गया।
बीजेपी नेता सुमित केसरवानी का लीडर रोड पर होटल है। 8 सितंबर को उनके भाई सागर केसरवानी की स्कूटी होटल के बाहर से चोरी हो गई। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सुमित ने देखा कि एक 15-16 साल का लड़का स्कूटी लेकर भागा है। उन्होंने शाहगंज पुलिस से चोरी की शिकायत की लेकिन थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। सुमित ने बताया कि जब शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उन्होंने 9 सितंबर को आईजी जोन इलाहाबाद को ट्वीट किया और बाइक चोरी की जानकारी दी। पुलिस को बताया कि शाहगंज पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। 9 सितंबर की रात में पुलिस ने ट्वीट पर उनका मैसेज पढ़ा और 10 सितंबर को थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस तरह से इलाहाबाद में पहला केस ट्विटर के माध्यम से दर्ज हुआ।