टोक्यो: जापान के पूर्वी इलाकों में 7.5 तीव्रता के भूकंप के साथ सुनामी का खतरा बढ़ा हुआ है। जापान में एक दिन में आने वाले 155 भूकंपों से 30 लोगों की मौत हो गई।
विदेशी समाचार एजेंसियों के मुताबिक, सोमवार को जापान के मध्य क्षेत्र में 7.5 तीव्रता के भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं और होंशू के इशिकावा बंदरगाह में आग लग गई।
अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 थी और इसे जापान के मध्य और उत्तरपूर्वी तट पर महसूस किया गया। जापान में भूकंप के बाद हुई तबाही के बाद बचाव दल लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
जापान में भूकंप: अब तक 30 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंज़र… https://t.co/dikZmP3Pxb pic.twitter.com/k7Wtr1ZkGz
— BBC News Hindi (@BBCHindi) January 2, 2024
जापान में आने वाले इस तेज़ भूकंप के बाद अभी तक वहां के न्यूक्लियर प्लांट्स में किसी तरह की गड़बड़ी की खबर न मिलने से राहत महसूस की गई है। जापान के परमाणु नियामक प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक़ जापान के तटीय इलाकों में कुल पाँच प्लांट स्थित हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ भूकंप के कारण तटीय इलाकों में एक मीटर से ज्यादा ऊंची सुनामी लहरें उठीं। जापानी अधिकारियों ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की। सुबह-सुबह आए भूकंप के कारण लोगों में दहशत फैल गई और लोग घबराकर खुले में आ गए।
साल के पहले दिन ही 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप से हिला जापान … 5 घंटे में 50 से ज्यादा आफ्टरशॉक महसूस हुए#Earthquake #Japan #Tsunami
अधिक खबरें और ई-पेपर पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें – https://t.co/uXrhGpuirk pic.twitter.com/Yo5l1IWpPH
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) January 2, 2024
भूकंप के कारण व्यवस्था ठप्प हो गई। इसी बीच लाखों घरों में बिजली गुल हो गई और व्यापक क्षेत्र में बिजली और संचार प्रभावित हो जाने से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएँ बाधित हो गईं।
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक बयान में कहा कि भूकंप से बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। बचावकर्मियों के पास मलबे से लोगों को जीवित बाहर निकालने के लिए बहुत कम समय है। अधिकारियों ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।