ईद पर आने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर सामने आ गया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को लेकर इस फिल्म के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह है।
फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ रविवार 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 24 मार्च से शुरू होगी।
3:27 मिनट के ट्रेलर में सलमान खान देश के मसीहा बने हैं।ट्रेलर की झलकियां बता रही हैं कि फिल्म में एक्शन, रोमांस और हंसी-मजाक के रंग शामिल हैं। सलमान खान भी अपने पूरे दबंग तेवर में नज़र आ रहे हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए हर समय हाज़िर सिकंदर को ट्रेलर में तोड़फोड़ करते भी देखा जा सकता है।
मेकर्स का इरादा था कि ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए बड़ा इवेंट रखेंगे इसमें करीब 30,000 लोगों को बुलाया जाना था। मगर सलमान के सुरक्षा कारणों के चलते इस इवेंट को कैंसल कर दिया गया है और अब फिल्म का डिजिटल प्रचार ज़ोर शोर से किया जा रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत में सलमान खान का पोस्टर दिखाई देता है। इसमें नाम है संजय राजकोट। पहचान है कानों में बालिया हैं और यह नाम वॉन्टेड की लिस्ट में हैं। महाराष्ट्र पुलिस को इसकी तलाश है। बैकग्राउं से आवाज आती है, ‘पिछले पांच साल में 49 केस पेंडिंग हैं’।
अगले सीन में रश्मिका कहती नज़र आती हैं- ‘जब देखो किसी न किसी का मुंह तोड़कर घर चले आते हो’। वे सलमान खान को ये तंज कसती हैं, जिन्हें लेकर जमाने में मशहूर है कि ‘राजकोट का राजा है वो’।
अगले दृश्य में सलमान कहते हैं- ‘आप हमको बाहर ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं’। सच्चे दिल से की गईं सौ गलतियां माफ, जान-बूझकर की गई एक भी गलती के लिए कोई माफी नहीं’, ‘जाओ गंगा में डुबकी मार आओ, वरना तुम्हारा कोई फ्यूचर नहीं’ और ‘मेरे गुस्से पर मेरा फुल कंट्रोल है, लेकिन इस हरकत की वजह से मेरे गुस्से ने मुझ पर फुल कंट्रोल ले लिया है’
ट्रेलर में प्रतीक बब्बर की झलक भी दिखाई गई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान साउथ के नामी निर्देशक एआर मुरुगदास ने संभाली है।