शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसे ‘डंकी’ ड्रॉप 4 भी कहा जा रहा है।
दरअसल क्रेज़ को बरक़रार रखने के लिए इससे पहले ‘डंकी’ ड्रॉप 1-टीजर, ‘डंकी ड्रॉप 2’, ‘लूट पुट गया’ सांग और ‘डंकी’ ड्रॉप 3 ‘निकले कभी हम घर से’ ट्रैक दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
डंकी ट्रेलर की शुरुआत में मुख्य किरदार शाहरुख खान नजर आते हैं। शाहरुख़ अपनी बाक़ी टीम का बड़ा ही निराला परिचय इस ट्रेलर के माध्यम से देते हैं।
इन चार दोस्तों, मनु, सुखी, बुग्गू और बल्ली का सपना लन्दन जाने का है। लंदन जाने में जो एक समस्या सामने आती है, वो है अंग्रेजी सीखने की। विक्की कौशल अंग्रेजी सीखने में नाकाम हो जाता है, जिसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है।
शाहरुख खान दोस्तों के साथ विदेशी धरती पर पहुंचने में कामयाब तो होते हैं मगर समस्याएं ख़त्म नहीं होती हैं। ट्रेलर के अंत में शाहरुख खान को बुजुर्ग दिखाया गया है। शाहरुख़ अतीत की यादों में खोए हुए कहते हैं…ये कहानी मैंने शुरू की थी और मैं ही खत्म करूंगा।
फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और ये फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। इससे पहले निर्माताओं ने डंकी को 22 दिसंबर को भारत में रिलीज करने की योजना बनाई थी, मगर प्रभास और प्रशांत नील की ‘सालार: पार्ट वन- सीजफायर’ भी तभी रिलीज़ हो रही थी।