28 मई की सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षा के हर संभव प्रयास किये गए हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध बिलकुल वैसे ही किये जा रहे हैं जैसे 26 जनवरी और 15 अगस्त को किये जाते हैं। कल सुबह से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील करने के बाद केवल जरूरी वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।
नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन दिल्ली के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें यह एडवाइजरी#Delhi #trafficadvisoryhttps://t.co/SoYMEGIQMX
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 27, 2023
उद्घाटन कार्यक्रम में विशेषअतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फुल-प्रूफ प्लान तैयार किया गया है। पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि जरूरत न होने पर नई दिल्ली इलाके से निकलने अथवा यहाँ आने से बचें।
पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियों की मांग की है। जाम की समस्या से बचने के लिए पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की जाएगी।
नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद #Delhi #NewParliamentBuilding @theabhishekrwt https://t.co/c3kIk5osJG
— ABP News (@ABPNews) May 26, 2023
इस बीच नई दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्ता पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा जबकि संसद भवन के उद्घाटन के चलते सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक कुछ मार्ग प्रभावित रह सकते हैं। नई दिल्ली जिले के क्षेत्र को नियंत्रित क्षेत्र मानते हुए केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नई दिल्ली जिले में जाने की इजाज़त होगी।