देश के उत्तरी भाग से भारी बर्फ़बारी की खबर है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुई में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के फंसने की जानकारी मिलने पर उनके बचाव का काम किया गया। बर्फबारी के बीच एसडीआरएफ की टीम ने फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाया। इन इलाक़ों में होने वाली बारिश और बर्फ़बारी से मैदानी हिस्से में ठिठुरन बरक़रार है।
एसडीआरएफ की टीम ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के बीच धारचूला में फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बचाया। उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों, खासकर देहरादून जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को भी हल्की बारिश और हिमपात जारी रहा।
Pithoragarh, Uttarakhand | Amid heavy snowfall, SDRF team rescued tourists, locals stranded in Dharchula, this morning.
(Source: SDRF) pic.twitter.com/lB8dkE8fY2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 11, 2022
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून जिले के मसूरी, चकराता और धनोल्टी में बर्फबारी हुई है। चमोली जिले में बद्रीनाथ और औली में भी बर्फबारी हुई। इसके चलते अगले कुछ और दिन ठण्ड बनी रहने का अनुमान है।