शिमला 04 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के शिमला और आस पास के इलाक़ों में आज सुबह से बर्फबारी का नज़ारा है। निचले इलाकों में बारिश हुई ।
शिमला काफी समय के बाद आज सुबह बर्फ के तेज फाहों के साथ बर्फबारी की शुरुआत हुई जो अभी जारी है। इससे पहले रिज पर ओले गिरे । हिमपात का मजा लूटने आये पर्यटकों ने खूब मस्ती की। बर्फबारी के कारण उपरी इलाका शिमला से कट गया है जिससे आम जनजीवन और यातायात पर असर पड़ा। नौकरी पेशा लोगों को पैदल घर पहुंचना पड़ा।
हिन्दुस्थान-तिब्बत नेशनल हाईवे सहित शिमला से नारकंडा, कुफरी, चांशल, चैपाल सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में सभी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है। रोहड़ू उपमंडल के खड़ा पत्थर, टिक्कर, खदराला, सुंगरी व डोडरा-क्वार में ताजा बर्फ गिरने के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। पूरा हिमाचल शील लहर की चपेट में है।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा जिले के पांगी और भरमौर, डलहौजी के अलावा कुल्लू और मंडी जिले के जंजैली सहित अनेक स्थानों पर कल से बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली के धुंधी में 10 सेमी , मलाणा में छह सेमी , बिजली महादेव और माहिती नाग के प्रांगण में चार सेमी ताजा बर्फबारी हुई है।
बर्फ गिरने से ऊंचे क्षेत्रों में यातायात बाधित हुआ है। औट-लुहरी नेशनल हाईवे -305 पर जलोड़ी दर्रे में भारी बर्फबारी होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। कुल्लू जिला में ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद कई गांव में बिजली गुल हो गई है। जिला कांगड़ा में धौलाधार की पहाडियां बर्फ से ढक गई हैं। बीड़-बिलिंग व धर्मशाला के धर्मकोट व गलू में भी हिमपात हुआ है। रोहतांग दर्रे सहित लाहुल स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हुई है।
रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नार्थ पोर्टल व सिस्सू में बर्फबारी का क्रम वीरवार सुबह भी जारी है। पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी हुई है। रात को पर्यटकों ने होटल से बाहर निकलकर बर्फबारी का लुत्फ लिया। टनल के दोनों छोर पर एक फीट से अधिक हिमपात हुआ है। टनल सैलानियों के लिए बंद है। मनाली के राहनीनाला और मढ़ी में भी बर्फबारी का क्रम जारी है। पुलिस विभाग ने अटल टनल रोहतांग और सिस्सू के बीच आवाजाही के लिए रोक लगा दी गई है ऐसे में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उंचाई वाले इलाकों में हिमखंड गिरने की संभावनाओं के चलते न जाने की सलाह दी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पिछले कल से मौसम खराब है। ऐसे में अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल पर बर्फबारी से सड़कों पर आवाजाही करना खतरे से खाली नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डाॅ मनमोहन सिंह ने बताया कि राज्य में 5 फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। कल से मौसम साफ हो जाएगा। इस दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारी बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में सौ से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।
हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास अंतर नहीं आया । अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री कम रहा। केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से कम 6.3 डिग्री ,कल्पा शून्य से कम 4.6 डिग्री, डलहौजी शून्य से कम 1.2 डिग्री, कुफरी में शून्य से कम 1.1 डिग्री रहा। इसकी प्रकार राजधानी में 1.8 डिग्री, सुंदरनगर 5.3, भुंतर 4.1, धर्मशाला 2.8, उना और बिलासपुर में 9.0, नाहन 6.9, सोलन 6.0, मंडी 6.1, हमीरपुर 9.2 डिग्री और चंबा में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा।