दिल्ली: 25 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के 1685 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन कोरोना से 83 मरीज़ों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 16 हज़ार 372 हो गयी है। अब तक 5 लाख 16 हज़ार 755 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना से पीड़ित 98.75 फ़ीसदी यानी 4 करोड़ 24 लाख 78 हज़ार 87 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.05 फ़ीसदी यानी 21 हज़ार 530 हो गयी है।
कोरोना से मरने वाले 83 मरीज़ों में से 74 की मौत केरल में हुई, महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक में 2 और एक-एक मरीज़ की मौत मिज़ोरम, दिल्ली, ओड़िशा और मेघालय में हुई है। हालांकि इसी बीच देश भर में कोरोना से पीड़ित 2,499 मरीज़ों को ठीक किया गया है। और एक्टिव मामलों में 897 मामले कम हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 1 अरब 82 करोड़ 55 लाख 75 हज़ार 126 डोज दी जा चुकी हैं। जिनमें से 29 लाख 82 हज़ार 451 वैक्सीन की डोज पिछले 24 घंटों में दी गयी है।
आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 78 करोड़ 56 लाख 44 हज़ार 225 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 6 लाख 91 हज़ार 425 सैंपलों की जांच पिछले 24 घंटों में हुई है।
ICMR के अनुसार देश में कल कोरोना के लिए 6,91,425 सैंपल टेस्ट किए गए।
कल तक कुल 78,56,44,225 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
#COVID19 #Corona #CoronavirusUpdates #Covid_19 #NewsNationTV @ICMRDELHI
— News Nation (@NewsNationTV) March 25, 2022
इस बीच देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1685 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें केरल से 558, मिज़ोरम से 173 मामले, महाराष्ट्र से 139 मामले, दिल्ली से 111 मामले, कर्नाटक से 109 मामले, हरियाणा से 63 मामले, पश्चिम बंगाल से 59 मामले, तेलंगाना से 49 मामले, उत्तर प्रदेश से 45 , तमिलनाडु से 41, आंध्र प्रदेश से 39, ओडिशा से 38, राजस्थान से 36 तथा जम्मू कश्मीर से 31 केस सामने आए हैं।
इसके अलावा झारखण्ड से 28 केस, हिमाचल प्रदेश से 27, मध्य प्रदेश और गुजरात से 26-26, छत्तीसगढ़ से 25, उत्तराखंड से 20, पंजाब से 10, मेघालय और मणिपुर से 9-9, बिहार से 4, गोवा, चंडीगढ़ और लदाख से 2-2 केस तथा एक-एक मामला असम, पुडुचेरी, सिक्किम और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से सामने आया है | बीते दिन असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, लक्ष्द्वीप, नागालैंड और दादरा नगर हवेली और दमन दीव से एक भी केस सामने नहीं आया है।