यांगून, 24 अगस्त (रायटर) म्यांमार के मध्य भाग में आज आए भूकंप में दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी ।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई।
भूकंप का केन्द्र मेकटीला कस्बे से 143 किलोमीटर पश्चिम में जमीन की सतह से 84 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप से म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून तथा अन्य शहरों की इमारतें हिल गयीं । म्यांमार से पूर्व बैंकाक और पश्चिम में बंगलादेश और पूर्वोतर भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।