इंदौर, 10 दिसंबर : कोरोना संक्रमण से मध्यप्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में तीन संक्रमितों की मौत दर्ज किए जाने के साथ कोरोना संक्रमण के 456 नए मामले सामने आए हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभारी अधिकारी ने बताया कल 5166 संदेहियों की जांच में 456 संक्रमित सामने आए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 5,59,616 सैंपल की जांच में सामने आए संक्रमितों की संख्या 47,427 तक जा पहुंची हैं। इनमें से उपचार के बाद कुल 799 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। कुल 41,454 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
वर्तमान में एक्टिव केस 5174 हैं।