सिरसा 14 दिसम्बर : देशभर के विभिन्न किसान संगठनों के आहवान पर हजारों किसानों ने आज सोमवार को हरियाणा में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
किसानों ने इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान सिरसा जिले की सात अनाज मंडियों के आरती एसोसिएशन अध्यक्षों ने किसान आंदोलन में समर्थन देने का ऐलान किया। जिला मुख्यालय पर किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान नेता स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा की सर्दी की ठिठुरन में लाखों किसान दिल्ली की सरहद पर धरना देते हुए किसान और किसानी को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन कर रहे सभी किसानों से उन्होंने एकता और भाईचारा बनाए रखने का आहवान भी किया।
हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह भारू खेड़ा ने इस मौके पर कहा कि किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन गति पकड़ रहा है जो लोग इस आंदोलन को सिर्फ सिखों का आंदोलन कह रहे हैं वह झूठा भ्रम फैला कर किसानों को आपस में बांटना चाहते हैं। किसान नेता एस.पी. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या नौ पर जगह-जगह अवरोधक स्थापित किये हैं जो अति निंदनीय है।