पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्हें हर महीने आर्थिक मदद देने का फैसला उठाया है भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने।
सेहत संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की मदद के लिए सुनील गावस्कर सामने आए हैं। कांबली पिछले साल दिसंबर से यूरीन इंफेक्शन की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को लगभग दो सप्ताह के लिए ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें पहली जनवरी को छुट्टी दे दी गई थी।
इसके अलावा भी कांबली बीते कई वर्षों से विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। साल 2013 में उन्हनें दो हार्ट सर्जरी भी करानी पड़ी थीं और तब सचिन तेंदुलकर ने वित्तीय सहायता के ज़रिये उन्हें सहयोग किया था।
बीते वर्ष दिसंबर में कांबली उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने शिवाजी पार्क में दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक के उद्घाटन में हिस्सा लिया था। कांबली उस समय भी ख़राब सेहत के चलते चर्चा में आ गए थे और कुछ सप्ताह बाद ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इत्तिफ़ाक़ से सचिन भी इस कार्यक्रम में शरीक थे।
भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेलने वाले कांबली के सहयोग में गावस्कर ने कहा था कि 1983 विश्व कप की टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज का साथ देगी और इस बात के साथ उन्होंने अपना वादा पूरा किया है।
चैंप्स फाउंडेशन के माध्यम से सुनील गावस्कर ने कांबली के लिए वित्तीय सहायता का बेड़ा उठाया है। इसके लिए कांबली को पहली अप्रैल से जीवन भर 30,000 रुपये की मासिक सहायता मुहैया कराइ जाएगी। साथ ही, चिकित्सा सहायता के रूप में भी 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता उन्हें दी जाएगी।
बताते चलें कि चैंप्स फाउंडेशन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहायता करता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, चैंप्स फाउंडेशन की शुरुआत 1999 में हुई थी और इसकी बदौलत जरूरतमंद पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहायता की जाती है।