व्हाट्सऐप यूज़र्स भी अकसर किसी न किसी फ्रॉड का शिकार होते हैं और भारी नुकसान का सामना करते हैं। स्पैम मैसेज के धोखे में यूजर्स शिकार बन जाते हैं, लेकिन अब इससे बचने का हल भी निकल आया है।
व्हाट्सऐप ने ऐसे फीचर को रोल आउट किया है, जहां उपभोक्ता स्पैम को सीधा अपने लॉक स्क्रीन से ही ब्लॉक कर सकेगा।
मैसेजिंग नेटवर्क में व्हाट्सऐप जैसी सुविधा के लिए स्पैम मैसेज लंबे अरसे से चिंता का विषय रहे हैं। इस किस्म के स्पैम संदेशों से बचने के लिए व्हाट्सऐप ने एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लॉक स्क्रीन से ही स्पैम मैसेज के खिलाफ एक्शन लेकर उसे ब्लॉक कर सकेंगे। इस फीचर की बदौलत यूजर्स खुद को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं।
WhatsApp introduces new security feature to protect users from phishing scams #WhatsApp #phishing https://t.co/Mi1oTd6JR6
— Express Technology (@ExpressTechie) February 12, 2024
इस अपडेट के ज़रिए स्पैम मैसेजों के बढ़ते प्रचलन से निपटने के साथ उपभोक्ता को उनके मैसेजिंग एक्सपीरियंस पर अधिक कंट्रोल मुहैया कराना है।
भारी संख्या में दुनियाभर के यूजर्स, स्पैम मैसेज के जरिए धोखाधड़ी का शिकार भी हुए हैं। ऐसे में व्हाट्सऐप का यह फीचर उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
जब यूज़र को किसी स्पैम मैसेज का नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर नज़र आता है, तो यूजर्स उस नोटिफिकेशन पर लॉन्ग-प्रेस करके मल्टीपल ऑप्शन्स देख सकते हैं, जिसमें सेंडर को तुरंत ब्लॉक करने का विकल्प भी शामिल रहता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप उस सेंडर के लिए रिपोर्ट करने का विकल्प भी पेश करता है।