आज यानी पहली मई से लागू होने वाले नए नियम आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। ये नियम आम लोगों की वित्तीय स्थिति पर असर डाल सकते हैं।
पहली मई 2025 से एटीएम से फ्री लिमिट के बाद कैश निकालना महंगा हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, अब बार फ्री लिमिट खत्म होने के बाद पैसे निकालने पर चार्ज बढ़ गया है। अब तक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद एटीएम से कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज लगता जो पहली मई 2025 से प्रत्येक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये हो गया है। इस हिसाब से फ्री लिमिट के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर हर बार 2 रुपये ज्यादा देने होंगे।
आज ही से रेलवे टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव हो रहा है। नए नियमों के मुताबिक़, वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर और एसी कोच में सफर नहीं कर सकेंगे।
इस नए नियम के अनुसार, ट्रेन की वेटिंग टिकट रखने वाले केवल जनरल डिब्बे में ही सफर कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग का समय भी 120 दिन से घटाकर 60 दिन करने का फैसला लिया है।
यदि कोई यात्री वेटिंग टिकट पर ऐसी या स्लीपर कोच में यात्रा करता हुआ पाया गया, तो उस पर जुर्माना लगेगा। इसका उद्देश्य यात्रा में सुविधा बढ़ाना और कोच में भीड़ पर नियंत्रण करना है। उल्लंघन की दशा में ऐसी के लिए जुर्माना की राशि 440/- जबकि स्लीपर के लिए 250/- होगी। इसके अलावा, यात्री को ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर उस स्टेशन तक का किराया देना होगा, जहां आप पकड़े गए हैं।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि रेलवे किराए और रिफंड चार्ज बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। ऐसा होने पर ट्रेन में सफर पहले की तुलना में महंगा हो सकता है।
आज से अमूल दूध की कीमत भी 2 रुपए ज़्यादा हो गई है। मदर डेयरी और वेरका ब्रांड के बाद अमूल ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर का इज़ाफ़ा किया है। अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय मजा, अमूल ताजा और अमूल काऊ मिल्क की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।
पहली मई से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 17/- तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 14.50/- घटकर 1747/- हो गईं। पहले ये 1762/- में था।
देशभर में मई 2025 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियां होंगी। इनमें बुद्ध पूर्णिमा और महाराणा प्रताप जयंती जैसे पर्व शामिल किए गए हैं जिन्हें अलग-अलग राज्यों में मनाया जाएगा।