फोर्ब्स ने अपनी ’30 अंडर एशिया 30′ लिस्ट जारी कर दी है। इसके 9वें संस्करण में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 30 वर्ष से कम आयु वाले युवाओं को शामिल किया जाता है।
फ़ोर्ब्स की इस सूची में उद्यमियों के अलावा नेताओं तथा इनोवेशन को बढ़ावा देने वालों व कारोबार की दुनिया में बदलाव लाने वाले लोगों को सम्मिलित किया जाता है।
फ़ोर्ब्स की इस सूची में ऑटोनोमस ड्राइविंग से जुड़े स्टार्टअप फ्लक्स ऑटो के प्रणव मानपुरिया का नाम शामिल है। प्रणव ने 2017 में अपने इस स्टार्टअप की स्थापना की थी। उनकी कंपनी फोर्कलिफ्ट और वेयरहाउस रोबोट के लिए सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर बनाने पर काम कर रही है।
मनोरंजन जगत से फ़ोर्ब्स की ये सूची इस वर्ष पवित्रा चारी और अर्पण कुमार चंदेल का नाम शामिल कर चुकी है। जहां पवित्रा एक प्रशिक्षित गायिका और संगीतकार हैं और 2023 में ग्रैमी के लिए नामांकित हुई थीं वहीँ अर्पण कुमार चंदेल एक इंडियन रैपर हैं।
अर्पण ने किंग के नाम से भी शोहरत हासिल की है। निक जोनास ने उनके हिट गाने ‘मान मेरी जान’ का रीमिक्स किया और इस तरह से अर्पण सारी दुनिया में लोकप्रिय हो गए।
इससे पहले अर्पण को 2019 में एमटीवी हसल से प्रसिद्धि मिली और तब से उनके कई एल्बम आ चुके हैं। सोनी ऑडियो के एम्बेसडर होने के अलावा किंग ने ब्लैंको नामक अपना फ्रैगरेंस भी लॉन्च किया है।
फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में उपभोक्ता प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कई नाम शामिल हैं। इनमे कुश जैन, अर्थ चौधरी, देवांत भारद्वाज और ओशी कुमारी अपने अत्याधुनिक एआई आधारित उत्पादों से दृष्टिबाधितों की मदद कर के अपनी पहचान बनाने वालों में से हैं।
दृष्टिबाधितों को ब्रेल सीखने में मदद के लिए ORama AI की स्थापना में इनका योगदान है। अर्थ चौधरी, दीवंत भारद्वाज और ओशी कुमारी ने 2020 में एक भारतीय ड्रोन स्टार्टअप इनसाइडएफपीवी की सह-स्थापना की थी। ये लोग “प्लग-एंड-फ्लाई” ड्रोन उत्पाद के लिए जाने जाते हैं जिसकी विशेषता इसका सरल सेटअप है। सूरत स्थित इनकी कंपनी ड्रोन और उससे जुड़े पार्ट्स को ऑनलाइन बेचती है।
फार्ब्स की इस सूची में रेस एनर्जी के अरुण श्रेयर और गौतम महेश्वरन को भी अपना नाम दर्ज कराने का सौभाग्य मिला है।इस स्टार्टअप का मुख्यालय हैदराबाद में है जहाँ यह देशभर में लोकप्रिय तीन-पहिया ऑटो-रिक्शा के लिए स्वैपेबल बैटरी पैक तैयार करते हैं।