सोने-चांदी की खरीदारी करने का इरादा रखने वालों के लिए जरूरी है कि इसके दामों पर भी एक निगाह डाल लें। आज देश में सोने और चांदे की कीमत उछाल आया है।
आज यानी 5 मई को सोने की कीमत 0.15% की बढ़त के साथ अब इसका भाव 61,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कल की तुलना में इसमें मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार 4 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 61,650 और 22 कैरेट की कीमत 56,470 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की बात करें तो आज चांदी का भाव बढ़ा हुआ है। आज के भाव से चांदी की कीमत में 1.05% यानी 800 रुपये प्रतिकिलो के इज़ाफ़े के साथ ये 77,300 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। गुरुवार यानी 4 मई को चांदी की कीमत 76,500 रुपये थी।
सोने के भाव ने पहली बार छूआ 61,550 का आंकड़ा, चांदी 78,000 के पार#Gold #Silver https://t.co/fbiFpANciU
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 5, 2023
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने के रेट में कमी देकहने को मिली है। यहाँ सोना 61566.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुल। इसकी कीमत में दोपहर 2 बजे के बाद 0.27% की गिरावट के चलते 165 रुपये की कमी ने इसे 61328.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ला दिया। जबकि चांदी आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक़ 77150.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुली। इसमें भी दोपहर 2 बजे के बाद 0.06% की कमी देखने को मिली और यह 43रुपये घटकर 76886.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई।
महानगरों की बात करें तो ये भाव इस प्रकार हैं-
मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।