उत्तर भारत के इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक़ उत्तर भारत में अभी शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इस पूरे सप्ताह सर्दी से राहत के आसार नहीं है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भीषण शीतलहर की भविष्यवाणी की है। इसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।
उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने 19 जनवरी तक घने से बहुत घने कोहरे की भी भविष्यवाणी भी की है। मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह कोहरे और शीतलहर से भीषण ठंड बनी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिमी भारत के एक बड़े हिस्से को कोहरे के साथ ठण्ड का सामना करना पड़ेगा।
आईएमडी के मुताबिक़ अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहेगी। साथ ही 17 जनवरी को जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा होने की खबर भी है।