कतर की राजधानी दोहा में सोमवार को तालिबान और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक हुई. तालिबान और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के बीच दो दिवसीय पूर्ण और तकनीकी समिति स्तर की वार्ता हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिकों के एक समूह ने तालिबान प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। यह बैठक 30 और 31 जुलाई को कतर की राजधानी दोहा में आयोजित की गई थी। बैठक में अफगान पक्ष से तालिबान प्रतिनिधियों और तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया।
बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट पर चर्चा हुई. अमेरिकी टीम ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने की जरूरत है।
अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी के बाद भी अमेरिकी सरकार लगातार अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के संपर्क में है।
इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने अपने बयान में कहा कि कार्यवाहक विदेश मंत्री मौलवी अमीर खान मुत्तकी ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की.
प्रवक्ता के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थॉमस वेस्ट और उनके साथ 15 सदस्य शामिल थे.
अब्दुल क़हर बल्खी के अनुसार, तालिबान प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय और अफगान बैंक, अफगान दूतावास और राजनीतिक कार्यालय के अधिकारी शामिल थे।
अब्दुल क़हर बल्खी के मुताबिक बैठक में विश्वास बहाली, ब्लैकलिस्ट और प्रतिबंधों को ख़त्म करने के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा हुई. अफगान बैंक भंडार को मुक्त करने और अफगान आर्थिक स्थिरता पर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के विरोध और मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने बैठकें, समझ और संवाद जारी रखने पर जोर दिया।
USA: दोहा में मिले अमेरिकी अधिकारियों से मिले तालिबान के प्रतिनिधि, अफगानिस्तान में मानवीय संकट-आतंकवाद पर हुई बातचीत#US #Taliban #HumanitarianCrisis #Terrorism #AfghanistanCrisishttps://t.co/1Oi1TJBQRG
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 1, 2023
बैठक के दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने अफगान सेंट्रल बैंक और अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से भी चर्चा की. इस दौरान अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई।
अमेरिका ने तालिबान को अपना वादा याद दिलाया कि तालिबान अमेरिका और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं करेगा।
सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा करते हुए अमेरिका ने तालिबान द्वारा गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिकों की रिहाई की मांग की. उनके साथ अफ़ीम, पोस्त की खेती पर प्रतिबंध और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।