बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत के पास 5 खेलों में मेडल हासिल करने का अवसर है। ज के खेल में बैडमिंटन खिलाड़ी आखिरी दिन तीन गोल्ड दिला सकते हैं।
इसमें सबसे ज्यादा उम्मीद बैडमिंटन क लेकर की जा रही है। आज के मुकाबले में महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन अपना फाइनल मुकाबला खेलने वाले हैं। इसके बाद उम्मीद बंधी है पुरुष डबल्स में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के। ये दोनों भी फाइनल मुकाबले में दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पदकों की हाफ़ सेंचुरी लगा ली है. पदक तालिका में भारत पाँचवें स्थान पर बना हुआ है. सोमवार को खेलों का आख़िरी दिन है. pic.twitter.com/GcOJgA7I4u
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 8, 2022
आज ही हॉकी में भारतीय टीम का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसमें भी पहली बार गोल्ड मेडल जीतने के आसार हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स मेंऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 6 गोल्ड जीते हैं। टेबल टेनिस में आज होने वाले मुक़ाबले में दो मैच हैं।