अगर आप को लगता है कि एशिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी देश में अब तक की सबसे महंगी शादी है, तो आप गलत हैं।
जी हां, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुताबिक, दुनिया की सबसे महंगी शादी का सम्मान भारतीय मूल के ब्रिटिश बिज़नेसमैन लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की शादी को जाता है। स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिषा मित्तल की शादी 2004 में हुई थी।
वैसे तो सटीक आंकड़ों के उपलब्ध न हो पाने के कारण दुनिया की सबसे महंगी शादी का हिसाब लगाना आसान नहीं मगर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक़, स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिषा मित्तल की शादी 2004 में अमित भाटिया से हुई थी, जिसे दुनिया की सबसे महंगी शादी माना जाता है।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, 2004 में विनिशा मित्तल और निवेश बैंकर अमित भाटिया की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी थी, जिसके जश्न पर 55 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे।
फ्रांस में होने वाली इस शादी का अनुमानित खर्च 55 मिलियन डॉलर (आज के हिसाब से लगभग ₹450 करोड़) था। वनिशा मित्तल की शादी की खास बात यह थी कि एंगेजमेंट सेरेमनी का कार्यक्रम पैलेस ऑफ वर्सेलिस में हुआ था और इस पैलेस में सिर्फ यही प्राइवेट इवेंट था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होने वाले खुलासे से पता चलता है कि अंबानी की शादी की तरह प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी मानी जाती है, जिसमें 110 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे।
हालांकि, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, लक्ष्मी निवास मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल की 6 दिवसीय शादी में गायिका काइली मिनोग ने प्रदर्शन किया था, जिन्होंने कथित तौर पर 30 मिनट के शो के लिए 330,000 डॉलर का मुआवजा लिया था।
इसके अलावा बॉलीवुड स्टार्स शाहरुख खान, जूही चावला, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और ऐश्वर्या राय ने भी शादी समारोह में परफॉर्म किया।
गौरतलब है कि भारतीय स्टील के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल दुनिया भर के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं। उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। आर्सेलर मित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ति 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।