सुविधाओं से युक्त नई संसद की भव्य इमारत में सजावट की अंतिम तैयारियां पूरी होने को हैं। इस महीने के अंत तक इसके पूरा हो जाने की संभावना है। अनुमान है कि संसद की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आधुनिक सुविधाओं से लैस इस संसद की नई इमारत की सभी तैयारियां इस महीने के खत्म होने से पहले पूरी हो जाएगी। हालांकि, इसके उद्घाटन से सम्बंधित अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
संसद की इस भव्य और नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, के अलावा संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग की जगह है।
28 मई को संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। pic.twitter.com/oIGnuygflE
— Panchjanya (@epanchjanya) May 16, 2023
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर की थी। इस सम्बन्ध में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते वर्ष नवंबर में कहा था कि यह सरकार पर है कि वह इमारत के उद्घाटन की तारीख कब चुनती है।