एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का एक सनसनीखेज नया टीजर रिलीज हो गया है। इस नए टीजर में कंगना का कमाल का ट्रांसफॉर्मेंशन देखने को मिल रहा है।
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर फिल्म का पहला टीजर जारी किया करते हुए यह भी घोषणा की कि फिल्म इस साल 24 नवंबर को रिलीज होगी।
कंगना रनौत स्टारर ‘इमरजेंसी’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन और निर्माण खुद अभिनेत्री ने किया है।
अभिनेत्री ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रिप्ट में भी भूमिका निभाई है, जिसे शुरुआत में रितेश शाह ने लिखा था।
Emergency Teaser: 'इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा…', कंगना रणौत की इमरजेंसी का जबरदस्त टीजर रिलीज#Emergency #EmergencyTeaser #KanganaRanauat #AnupamKherhttps://t.co/kDv90JUtnB
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 24, 2023
थ्रिलर फिल्म की कहानी भारत की तीसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के राजनीतिक करियर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी नीतियों ने भारत का इतिहास बदल दिया। कंगना की फिल्म पहले अक्टूबर में रिलीज की जानी थी, लेकिन बाद में अब रिलीज डेट को 24 नवंबर कर दिया गया है।
‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और महिमा चौधरी मुख्य भूमिका में हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म टीकू वेड्स शेरू बीते दिन ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।