श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई कर डाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह किसी भी हिंदी फिल्म का पहले दिन का सबसे बड़ा बिजनेस है। आज़ादी के जश्न के साथ ‘स्त्री 2’ बिज़नेस, बिजनेस विश्लेषकों को चौंका रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड 44 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 45.75 करोड़ रुपये कमाए जबकि पेड प्रिव्यू से फिल्म ने 8.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस कलेक्शन के साथ ओपनिंग के मामले में ‘स्त्री 2’ ने ‘गदर 2’, ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ को भी पछाड़ दिया है।
स्त्री 2 की कहानी एक छोटे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है जहां एक खतरनाक भूत रहता है और फिल्म में हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का मज़ा भी बनाए रहता है।
‘स्त्री 2’ का टीजर इसी साल जून में रिलीज हुआ था, वहीं फिल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की भी स्पेशल एंट्री हुई है।
गौरतलब है कि फिल्म का निर्माण दिनेश विजयन और जियो स्टूडियोज ने किया है और यह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ का बजट 50 करोड़ रुपये से थोड़ा सा ही ज्यादा है। फिल्म के सीक्वल के साथ श्रद्धा, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी की वापसी हुई है।