इजरायल के हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 7028 तक पहुंच गई है जबकि 18 हजार 500 फिलिस्तीनियों के घायल होने का समाचार है। रिपोर्टों के अनुसार, इन मृतकों में 3000 से अधिक बच्चे और 1700 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।
इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के मध्य जारी युद्ध के बीस दिन गुज़र चुके है। 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों के बाद से इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई तेज कर दी थी। इसी बीच हमास ने एक बयान में जानकारी दी है कि इजरायल के हमलों के कारण गाजा में मारे गए बंधकों की अनुमानित संख्या लगभग 50 है।
जंग के बीच हमास के दावे से इजरायलियों में हड़कंप! हमास ने कहा- इजरायल की बमबारी में 50 इजरायली बंधक मारे गए।#Israel#IsraelPalestineConflict#Hamas https://t.co/3Z4Y6VN1o0
— Navjivan (@navjivanindia) October 27, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गुरुवार को इजरायली सेना ने गाजा में 250 जगहों पर हमला किया। इजरायली सेना ने हमास के ठिकानों, कमांड सेंटर, सुरंगों और रॉकेट लॉन्चर्स को निशाना बनाया।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के अनुसार, लगभग 2,000 फिलिस्तीनियों के लापता होने का समाचार हैं। अनुमान के मुताबिक़ नष्ट की गई इमारतों के मलबे में भी काफी लोगों के दफन होने की आशंका है।
छर्रे के घाव, PTSD पीड़ित- मेडिकल आपूर्ति ठप होने के कारण जान बचाने के लिए गाजा सर्जनों की कठिन लड़ाई
दिप्रिंट के @Muneef_Khan की रिपोर्टhttps://t.co/Ync5WfXfUo
— ThePrintHindi (@ThePrintHindi) October 26, 2023
‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक़ इजरायल ने दक्षिणी गाजा में 48 स्थानों पर एयर स्ट्राइककी जिसमें 481 लोगों की मौत हो गई।
इजराइली सेना की तरफ से अख़बार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि नेवी ने खान यूनिस में एक मिसाइल पैड पर हमला किया। ये इलाका मस्जिद और किंडरगार्टेन से एकदम सटा हुआ है।
अखबार का कहना है कि इस जंग में अब तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 3 हजार बच्चे शामिल हैं।