पिछले 24 घंटे मेंदेश में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आये हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ इस बीच मरने वालों की तादाद सात हो गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16,354 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों में देश में सात संक्रमितों की मौत होने से अबतक मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,840 बढ़कर 4,41,71,551 हो गया है।
भारत में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आएhttps://t.co/WDrfZI2sR2
— NewsClick (@newsclickin) April 1, 2023
पिछले 24 घंटों में सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले केरल में मिले। ये संख्या 523 दर्ज की गई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में 75, महाराष्ट्र में 74, कर्नाटक में 71 तथा उत्तर प्रदेश में 66 मामले सामने आये हैं। इस बीच गोवा में 65, गुजरात में 63, हरियाणा में 58, तमिलनाडु में 51, ओडिशा में 24, केन्द्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में 16-16, दिल्ली में 13, पंजाब में 12, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात मामले रिकॉर्ड हुए। जबकि बिहार में चार, केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी और सिक्किम में तीन-तीन, झारखंड में दो तथा केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक मामला मिला है। बीते एक दिन में दिल्ली में दो, गुजरात में एक, कर्नाटक में दो, पंजाब में दो व्यक्तियों की इस बीमारी से मौत हो गई।
बचाव के तहत देश में कोरोना टीकाकरण के चलते पिछले 24 घंटों में 9,981 लोगों को टीका लगाया गया है। इसके साथ ही अब तक देश में 220,66,09,015 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।