जंगल की यह कहानी बच्चों के साथ बड़ों के लिए भी मूड बदलने वाली साबित हो रही है। मुफासा की कहानी ने भारतीय दर्शकों का दिल उस समय जीता है जब कई फिल्मे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही हैं।
बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ दो दिन पहले यानी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं।बॉक्स ऑफिस पर ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ का जादू साफ महसूस किया जा सकता है। इसे देखकर भारत में इसके शानदार कारोबार के रुझान मिल रहे हैं।
फिल्म ‘मुफासा-द लायन किंग’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हिंदी वर्जन में शाहरुख खान की आवाज को काफी सराहा जा रहा है। कड़ी टक्कर के बावजूद फिल्म अपना स्पेस बनाने में कामयाब नज़र आ रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में मिलाकर भारत में 8.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
हालाँकि इस समय बॉलीवुड मूवी ‘वनवास’ भी रिलीज हुई है और इस दोनों में टक्कर देखने को मिल रही है। दर्शकों पर इस समय साउथ के फेमस स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ का भी खासा असर है।
कड़ी प्रतियोगिता के बीच मुफासा को मिलने वाली प्रमुखता उसके लिए अच्छे संकेत दे रही है। इस फिल्म ने 21 दिसंबर 2024 की शाम तक भारत में कुल 16.16 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फ़िल्मी जानकारों के मुताबिक़, रविवार को इसमें अधिक बढ़ाेतरी देखी जा सकती है।
फिल्म नन्हे मुसाफा के साथ शुरू होती है जो अपने माता पिता से बिछड़कर भटक गया है। इस बीच उसकी मुलाकात उसी की उम्र के टाका से होती है और वह उसे अपने घर ले जाता है। यहाँ टाका के पिता मुफासा को रखने में एतराज करते हैं।
टाका और मुसाफा इतने अच्छे दोस्त बन जाते हैं कि टाका, मुफासा को अपना भाई मानने लगता है। फिर दोनों की ज़िंदगी में किरोस नाम का विलेन आता है और दोनों मिलकर उसका सामना करते हैं। यह सब क्यों और कैसे होता है यह देखने के लिए फिल्म देखनी होगी।
‘मुफासा: द लायन किंग’ कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान मुफासा की आवाज बने हैं। वहीं आर्यन खान ने सिंबा के किरदार को तो अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है, जो दर्शकों का दिल जीत रही है। इसके अलावा संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों ने भी अपनी आवाज पुंबा और टिमोन जैसे किरदारों को दी है।