नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ फ़िल्म भक्षक शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज की प्रस्तुति है। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ संजय मिश्रा लीड रोल में हैं।
इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक पत्रकार का किरदार निभाया हैं। संजय मिश्रा उनके साथ कैमरापर्सन की भूमिका में हैं। सीआईडी से फेम पाने वाले आदित्य श्रीवास्तव फिल्म में विलेन के रोल में हैं।
फिल्म मुजफ्फरपुर(बिहार) के बालिकागृह कांड से प्रेरित है। फिल्म यहाँ के एक शेल्टरहोम में बच्चियों के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न पर बनी है।
भूमि ने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया है कि अपने दम पर फिल्म चलाने की खूबी रखती हैं। उनका अभिनय देख लगता है कि यह उन्हीं को ध्यान में रखकर लिखी गई है। अदाकारी के साथ क्षेत्रीय भाषा में उनकी पकड़ बहुत गजब की है।
बेहद जरूरी मुद्दे को छूती है भूमि पेडनेकर की भक्षक#Bhakshak #BhakshakOnNetflix #EraseValentinesDay #SavukkuSpreadsFakeNews #GBSScriptingATomorrow #GharGharRationPunjab #bhaskarhindi #dainikbhaksar #india pic.twitter.com/3Kg92Pgu47
— Dainik Bhaskar (@dbnagpur) February 10, 2024
भक्षक के माध्यम से छोटे शहर के पत्रकारों के जज़्बे और उनके संघर्ष को बखूबी फिल्माया गया है। फिल्म के निर्देशक पुलकित का कहना है कि ‘भक्षक’ फिल्म किसी एक घटना पर आधारित या केंद्रित नहीं है। हमने काफी रिसर्च करने के बाद इस फिल्म का निर्माण किया है। हां, मुजफ्फरपुर की घटना पर आधारित एक कहानी भी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन पूरी फिल्म उसी एक घटना पर नहीं है।’