अंतरिक्ष में शादी की का ख्वाब कब हकीकत होगा, यह तो पता नहीं लेकिन अनोखी शादी की चाह रखने वालों ने हवा में एक-दूसरे का हाथ थामकर जिंदगी साथ बिताने का वादा किया है।
फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जोड़े ने अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए अनोखा कदम उठाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन बारातियों के साथ एक ऊंची चट्टान पर चढ़ गए और वहां से छलांग लगा दी।
दूल्हा-दुल्हन ने हवा में शादी की रस्म निभाई और जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया।
Watch: Bride And Groom Celebrate Wedding By Skydiving Off High Cliff With Guests https://t.co/prktUHQ8Ey pic.twitter.com/1t318JcR81
— NDTV (@ndtv) July 28, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने वाले दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर हैं। यूजर्स इसके कमेंट्स बॉक्स में दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर को यह अनोखा अंदाज पसंद आया और उसने लिखा कि वह अपनी शादी भी इसी अंदाज में करना चाहता है, लेकिन उसे ऊंचाई से डर लगता है, जबकि कुछ यूजर्स के मुताबिक यह कुछ ज्यादा ही हो गया है।