पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने सुबह साढ़े 3:30 पर एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर एक हजार किलो के बम गिराए। वायुसेना के सूत्रों के हवाले से एएनआई ने यह जानकारी दी। आतंकी कैंपों पर किए गए ये हमले मिराज-2000 से किए गए।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने वायुसेना के सूत्रों के हवाले से आगे बताया कि 12 मिराज 2000 विमानों ने एलओसी पार जाकर आतंकी कैंपों पर बम गिराकर उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिए।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की, जिसका पाकिस्तानी सेना ने जवाब दिया। इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यह हमला उस समय हुआ था जब सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे।