संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर का डेब्यू पोस्टर इस समय सुर्ख़ियों में है। शायना की बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म को लेकर काफी अरसे से सुगबुगाहट भी बनी हुई थी।
शनाया कपूर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को फिल्म ‘धड़क’ से लॉन्च करने के बाद अब शनाया का लॉन्च ‘बेधड़क’ से होना तय पाया गया है।
https://www.instagram.com/p/CaoS1GnNGYr/
फिलहाल इस फिल्म से शनाया ने अपना एक बेहद हॉट पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर देखने के बाद उनके तमाम फैंस और फॉलोअर्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन धड़क डायरेक्टर शशांक खैतान करेंगे और इसमें गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य भी नजर आएंगे।