टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पुणे में है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में 23 से 28 मार्च के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। विराट कोहली की टीम इस सीरीज को जीतने की उम्मीद कर रही है।
टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ वनडे सीरीज जीतने के साथ इंग्लैंड से 50 ओवर के क्रिकेट में नंबर-1 का ताज छीनने के भी कब्ज़ा करना चाहती है।
A big hello from the MCA Stadium, Pune, our venue for the three ODIs against England.@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/kknsGqpzkR
— BCCI (@BCCI) March 22, 2021
भारत ये सीरीज अगर 3-0 से जीतेगा तो वो रेटिंग की मामले में इंग्लैंड से आगे निकल जायेगा। ऐसे में इयोन मोर्गन की टीम की रेटिंग गिर जाएगी।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर है और उसकी रेटिंग 123 है।वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है जिसकी रेटिंग 117 है। न्यूजीलैंड की रेटिंग 117 ही है, लेकिन वो तीसरे स्थान पर बनी हुई है। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है।